धोरीमन्ना कस्बे का सबसे प्रसिद्ध आलम जी पशु मेले को लेकर तैयारियां में जुड़ा धोरीमन्ना पंचायत समिति प्रशासन, धोरीमन्ना पंचायत समिति धोरीमन्ना द्वारा
धोरीमन्ना कस्बे का सबसे प्रसिद्ध आलम जी पशु मेले को लेकर तैयारियां में जुड़ा धोरीमन्ना पंचायत समिति प्रशासन, धोरीमन्ना पंचायत समिति धोरीमन्ना द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धोरीमन्ना कस्बे का सबसे प्राचीन आलम जी पशु मेला,5, जनवरी को शुरू होगा व 11, जनवरी तक चलेगा धोरीमन्ना का आलम जी पशु मेले में गुजरात महाराष्ट्र व राजस्थान भर से पशु पालक व व्यापारी भाग लेने पहुंचते हैं,आलम जी पशु मेले को लेकर धोरीमन्ना पंचायत समिति प्रशासन जुटा है,पशु मेले में हाट बाजार लगता है जिसमें मौत के कुएं झुले सर्कस बर्तनों खिलानौ की दुकानें लगती है, वैसे तो पंचायत समिति की तरफ से पशु मेला 7,दिन लगता लेकिन दुकानदारों द्वारा 15,दिन से लेकर 20दिन तक लगता है मेले में धोरीमना क्षेत्र सहित आस पास की 47, ग्राम पंचायतों के लोग भाग लेते उमड़ेंगे मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है, धोरीमन्ना क्षेत्र में मेले को लेकर खुशी का माहौल नजर आ रहा है,