logo

राहुल पाल बने राष्ट्रीय सनातन सेना के बरेली जिला अध्यक्ष

बरेली। राष्ट्रीय सनातन सेना संगठन ने बरेली जिले में संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से बड़ा निर्णय लेते हुए राहुल पाल को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह घोषणा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला, पवन चतुर्वेदी द्वारा की गई।
नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल पाल एक सक्रिय, कर्मठ और सनातन संस्कृति के प्रति समर्पित युवा नेता हैं, जिनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर राहुल पाल ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सनातन धर्म, सामाजिक एकता और राष्ट्रहित के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने युवाओं को संगठन से जुड़ने और समाज सेवा में आगे आने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन सेना के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे और राहुल पाल को शुभकामनाएं दीं।

21
114 views