
सम्मान रैली निकालकर विश्व चैंपियन सदस्य सुनीता सराठे का किया भव्य स्वागत
सभी समाज प्रतिष्ठानो एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया भव्य स्वागत
बनखेड़ी। दृष्टिबाधित दिव्यांग महिला क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में बनी विश्व चैंपियन सदस्य सुनीता सराठे का अपने ग्राम नगर बनखेड़ी में रावतपुरा सरकार इंटरनेशनल स्कूल के तत्वावधान में विशाल सम्मान रैली का आयोजन किया गया। उक्त रैली संत रावतपुरा सरकार स्कूल से प्रारंभ होकर रेवापुरम से बोहरा कॉलोनी होती हुई नगर के मुख्य मार्ग से संत रावतपुरा सरकार स्कूल पहुंची । सम्मान रैली का सभी समाज सामाजिक संस्थाएं एवं प्रतिष्ठानों द्वारा जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत रैली के रावतपुरा सरकार स्कूल पहुंचने के संत रावतपुरा सरकार स्कूल द्वारा आयोजित किए गए खेल महाकुंभ का मसाल जलाकर भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ की पक्ष सुनीता स्कूल के खिलाड़ियों से भी मिले एवं पत्रकार वार्ता भी की। विश्व चैंपियन सदस्य सुनीता द्वारा पत्रकारों के सभी सवालों का बड़ी सादगी के साथ उत्तर दिया। इस अवसर पर संत रावतपुरा सरकारी स्कूल की संचालक विवेक पलिया सहित प्राचार्य सुमित मिश्रा एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित था।