
अंजड में क्रिकेट का महासंग्राम: परिंदा क्रिकेट क्लब की टी-20, अंजड प्रीमियर लीग स्पर्धा में रोमांचक मैच*
*
अंजड में परिंदा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित अखिल भारतीय टी-20, अंजड "प्रीमियर लीग" लेदर बॉल क्रिकेट स्पर्धा के चौथे दिन तीन हाईप्रोफाइल मैच खेले गए, जिसमें दर्शकों ने जमकर लेदर बॉल क्रिकेट का आनंद लिया। तीन टीम धुलिया, इंदौर और बड़ौदा सेमी फाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं।
*स्वामी अमूर्तानंद शा. महाविद्यालय मैदान पर हो रही रोमांचकारी स्पर्धा में रोमांच से भरे मैच देखने को मिल रहे हैं। स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली टीमों की ओर से कई अखिल भारतीय व हरफनमौला खिलाड़ी बेटिंग, बॉलिंग व फोल्डिंग का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं।*
*मैच के परिणाम:*
*अंजड vs गोवा: अंजड ने 21 रन से जीत हासिल की*
अंजड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ऑवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। गोवा की टीम 6 विकेट खोकर 142 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच छोटा राठौड़ रहे जिन्होंने 27 गेंद पर 51 रन बनाए व दो विकेट भी लिए। टीम के बेस्ट बल्लेबाज विक्रम परमार रहे जिन्होंने 26 गेंद पर 57 रन का योगदान दिया वही बेस्ट गेंदबाज हरजीत सिंह रहे जिन्होंने 3 ऑवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए।
*हरियाणा vs अमलनेर: अमलनेर ने 1 रन से जीत हासिल की*
अमलनेर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ऑवर में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाए। हरियाणा की टीम 15 ऑवर में 133 रन बना पाई। मैन ऑफ द मैच अजय पाटिल रहे जिन्होंने 9 गेंद पर 20 रन बनाकर 3 ऑवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए।
*राजपुर vs बड़ौदा: बड़ौदा 6 रन से विजयी रही*
तीसरा मैच हाईवोल्टेज मैच देखने को मिला राजपुर ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी। बड़ौदा ने बेटिंग करते हुए 15 ऑवर में 10 विकेट खोकर 151 रनों का लक्ष्य दिया।
जबकि राजपुर की टीम 15 ऑवर में 8 विकेट खोकर 146 रन बना पाई और आखरी ऑवर की आखरी गेंद तक संघर्ष करती रही बड़ौदा ने 6 रन से जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मेन ऑफ द मैच बड़ौदा टीम के विधान तिवारी व हर्ष सेंडिल्य को दिया गया विधान ने तीन ऑवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए वही हर्ष ने तीन ऑवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।
*क्लब के सीईओ राजू काका फोंगला ने बताया कि यह स्पर्धा निमाड का गौरव है और उत्साह भी चरम पर रहता है। यहां मैदान पर प्रत्येक त्यौहार का माहौल देखने को मिलता है। उक्त स्पर्धा खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों का समागम है।*
*शनिवार के मैच:-*
शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे।
पहला मैच सुबह 09 बजे मुम्बई व अमनेर के बीच होगा जिसमें जो टीम जीतेगी वो दोपहर 2 बजे अपना पहला सेमीफाइनल खेलेगी। सेमीफाइनल मैच 20 ऑवर का होगा।