logo

निमंत्रण कार्ड में बेटी के लिए पिता ने लिखाया ऐसा स्लोगन कि हर कोई देख हो रहा प्रेरित।

निमंत्रण कार्ड में बेटी के लिए पिता ने लिखाया ऐसा स्लोगन कि हर कोई देख हो रहा प्रेरित


बेटियों को लेकर नकारात्मक सोच रखने वालों के लिए पिता हर साल कराते हैं अनूठे आयोजन, इस वर्ष 32 करोड़ व्यूज वाली गायिका करेंगी शिरकत

रिपोर्टर - भगवानदास शाह ✍️
जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश

बुरहानपुर। एक पिता जो अपनी सुपुत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने और लोगों को बेटियों के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से अलग-अलग तरीके से आयोजन कराते हैं। बुरहानपुर निवासी उमेश जंगाले ने अपनी बेटी मानवी जंगाले के जन्मोत्सव के निमंत्रण कार्ड में बेटी के लिए ऐसा स्लोगन लिखाया कि हर कोई देख प्रेरित हो रहा हैं। खास बात यह है कि 1 जनवरी 2026 को होने वाले जन्मदिन में भारत की सुप्रसिद्ध गायिका अंजना बार्लेकर, जिनके लोकप्रिय गीत “राजा तू तू मना राजा” और “हाय झुमका वाली पोर” को अब तक 32 करोड़ से अधिक दर्शक देख व सराह चुके हैं, वे शिरकत कर अपनी प्रस्तुति देने वाली हैं।यह विशेष आयोजन सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी उमेश जंगाले की सुपुत्री मानवी जंगाले के द्वितीय जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। आयोजन पूरी तरह निजी रहेगा, जिसमें आयोजक द्वारा केवल करीबी मित्रों एवं परिजनों जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण को ही आमंत्रित किया गया है। बुरहानपुर जैसे शहर में देश की इतनी बड़ी कलाकार की उपस्थिति को लेकर स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल है। यह शहर के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है। इस अवसर पर आयोजक उमेश जंगाले ने कहा कि समाज में आज भी कहीं-कहीं बेटी के जन्म को लेकर नकारात्मक सोच देखने को मिलती है, जबकि उनके लिए बेटी का जन्म सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, “बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से होती हैं।” इसी सकारात्मक सोच और स्लोगन के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने हेतु इस तरह के आयोजन करते आ रहे हैं, ताकि बेटा-बेटी में कोई भेदभाव न रहे।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल उन्हीं अतिथियों को दिया जाएगा, जिनके पास मेरे द्वारा व्यक्तिगत भेजे व्हाट्सएप निमंत्रण पत्र होगा, जिससे आयोजन की गोपनीयता बनी रहे, व्यवस्था नहीं बिगड़े और बाहरी लोगों का प्रवेश न हो।

0
167 views