
सिंदरी में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया वीर बाल दिवस, साहिबज़ादों के बलिदान को किया गया नमन
सिंदरी: सिंदरी में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी की ओर से वीर बाल दिवस श्रद्धा, सम्मान और गौरव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबज़ादों के अद्भुत साहस, त्याग और बलिदान को भावपूर्ण स्मरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि साहिबज़ादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है, जो सदैव अमर रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रप्रेम, निडरता और धर्मरक्षा की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ना तथा उनके भीतर देशभक्ति, साहस, संस्कार और नैतिक मूल्यों को मजबूत करना है।
इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं बाघमारा विधायक माननीय शत्रुघ्न महतो जी, निरसा की पूर्व विधायक श्रीमती अपर्णा सेन गुप्ता जी, सिंदरी की प्रत्याशी श्रीमती तारा देवी जी, टुंडी के प्रत्याशी श्री विकास महतो जी, सिंदरी गुरुद्वारा के प्रधान जसप्रीत सिंह, कार्यक्रम प्रभारी मोहन कुंभकार एवं कार्यक्रम संयोजक इंद्रजीत सिंह (सिंदरी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणपति बाउरी ने की।
इसके अलावा बलदेव महतो, मनोज मिश्रा, आशीष मुखर्जी, प्रकाश बाउरी, धरणीधर मंडल, इंद्र मोहन सिंह, राघव तिवारी, विद्युत चक्रवर्ती, संजय महतो, विजय नहा, अरविंद सिंह, बृजेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, अनिमा सिंह, गार्गी सिंह, रंजना शर्मा, विजय सिंह, राजेश चौधरी, धनंजय सिंह, गणेश सिंह, दिनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में वीर साहिबज़ादों को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने और राष्ट्रहित में समर्पित रहने का संकल्प लिया।