logo

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का एक और जबदस्त फैसला - हरियाणा में कोई पुलिस वाला रिश्वत लेते पकड़ा गया तो सीधा नौकरी से बाहर

हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह का एक और जबदस्त फैसला - हरियाणा में कोई पुलिस वाला रिश्वत लेते पकड़ा गया तो सीधा नौकरी से बाहर , ना सस्पेंड होगा और ना कोई जांच

DGP का करप्शन पर ऑर्डर- जो रंगे हाथ पकड़े गए, उनकी जांच में मत पड़े

*हरियाणा पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह का करप्शन पर बड़ा बयान आया है। उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर लिखा है कि ठग और बदमाश, चाहें वो पुलिस में हों, या समाज में, पुलिस विभाग की स्पष्ट नीति है - क़ानून को जवाब दो। मैंने सारे एसपी/सीपी को कहा है कि जो रंगे हाथ पकड़े जाएं उनके लिए जांच बिठाने की ज़रूरत नहीं है।*

*संविधान के आर्टिकल 311(2) द्वारा प्रदत्त असाधारण शक्तियों का प्रयोग कर इन्हें नौकरी से बर्खास्त ही कर दें। पिछले दो महीने में जो भी रंगे हाथ धरे गए हैं, उनके साथ यही किया गया है। आगे भी ऐसा ही किया जाएगा। लास्ट में उन्होंने लिखा है कि जैसी करनी वैसी भरनी।*
Aima media
पत्रकार आमिर महफूज खान

9
1001 views