logo

इटावा के आडागेला हरीनगर में सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा: किसानों का खेतों तक सफर मुसीबत, प्रशासन निष्क्रिय कोटा

26 दिसंबर: कोटा जिले के इटावा उपखंड के आडागेला हरीनगर गांव में असामाजिक तत्वों ने सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जा जमा लिया है। ढिपरी चंम्बल से खातौली जाने वाला यह 30 फुट चौड़ा महत्वपूर्ण रास्ता अब पूरी तरह बंद पड़ा है। ग्रामीणों को खेतों और खातौली पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है। ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र ले जाना तो असंभव हो गया है।सरपंच ने गांव वालों की सहमति से इस रास्ते पर 19 फुट चौड़ी सीसी रोड निर्माण का काम शुरू कराया था, लेकिन कब्जा करने वाले इसे भी निकालने नहीं दे रहे। सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है। ग्रामीणों ने पटवारी एसडीएम व प्रशासन को पत्र लिखकर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।किसानों की फसलें खतरे में
स्थानीय किसान बताते हैं कि ऊराई व खेतीबाड़ी के काम समय पर नहीं हो पा रहे। "सरकारी संपत्ति पर निजी कब्जा बर्दाश्त नहीं," चिल्ला रहे हैं ग्रामीण। कानून साफ है—सरकारी रास्ता सबका है, किसी के निजी हितों का गुलाम नहीं।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि तत्काल अतिक्रमण हटाकर रास्ता मुक्त न किया गया तो बड़ा आंदोलन छेड़ दिया जाएगा। प्रशासन की चुप्पी से गांव में आक्रोश फैल गया है।

7
3417 views