logo

NRC और वोटर लिस्ट प्रक्रिया हेतु सुझाव

भारत की सरकार SIR, और NRC अगर सही तरीके और व्यवस्थित स्तर से अच्छे काम करने वाले अधिकारियों से करवायी जाये तो इससे दो काम एक साथ हो सकतें हैं पहला सही और पारदर्शी वोटींग लिस्ट और दुसरा जो अवेध घुसपैठिए भारत के हर राज्यों में भर भर कर बेठे है उसको भी वापस भगाया जा सकें। इस कार्य को प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय अधिकारियों की इसी काम के लिए छः महीने की नियुक्ति करके आसानी से किया जा सकता है पर नियुक्त अधिकारी इसके लिए इमानदारी से आगे तहसील और फिर ग्राम पंचायत में सही तरीके से करें तो पुरे देश में एक साथ छ महीने मे घुसपैठिए और वोटीग लिस्ट साफ सुथरी बन जाये इस एक काम से अगर चाहे तो जातीय जनगणना और देश को जनगणना भी हो सकती है। इसलिए भारत की सरकार को राज्य सरकारों से पुरी प्रक्रिया करनानी चाहिए ताकी पुरा देश घुसपैठिए से भी मुक्त हो जाये और हमारे देश के मिलने वाले लाभ भारतीयो को मिल सके वरना अभी उसका ज्यादा लाभ विदेशी घुसपैठिए ज्यादा ले रहे हैं और हम भारतीय वंचीत हैं।

9
107 views