कोटा ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
रोडवेज बस परिचालक को जान से मारने और धमकाने वाला आरोपी मोइन अली गिरफ्तार!
राजकुमार कुशवाहा
सांगोद ब्लॉक सवांददाता
26 दिसम्बर, शुक्रवार
सांगोद-कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के नेतृत्व में वृत्ताधिकारी नरेंद्र जैन और थानाधिकारी अनिल गौतम की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोडवेज बस परिचालक पवन जाटव को फोन पर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी मोइन अली को गिरफ्तार कर लिया है।
चांदखेड़ी-उदयपुर वाया सांगोद-सांवरियाजी रोडवेज बस के परिचालक पवन जाटव को आरोपी मोइन अली ने फोन पर धमकी दी थी कि अगर सांगोद में बस नहीं निकाली तो तुझे कोमा में पहुंचा दूंगा। इस घटना से हिन्दू संगठनों और व्यापार मंडल में भारी रोष है, जिन्होंने उपखंड अधिकारी सपना कुमारी को मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन दिया था।
पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।