logo

मुर्गी के दाने से भरा ट्रक टकराया पेड़ से पलटा बीच रोड पर लग गया जाम बड़ा हादसा ।

अलीगढ़ मथुरा मार्ग ग्राम तेहरामुझ पर बड़ा हादसा हुआ करीब 3 बजे की यह घटना बताई गई है एक ट्रक ड्राइवर मथुरा से अलीगढ़ जाते समय नियंत्रण खोने से ट्रक पेड़ से टकराया गया यह घटना बीच ऑन रोड पर हुई और ट्रक पलट गया ड्राइवर की गंभीर स्थिति बताई जा रही है और बताया गया कि वह ट्रक में मुर्गी के दाने लोड कर ले जा रहा था अथवा नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा होने की आशंका जताई गई है रोड पर सरकारी बस व कार ओर मोटर वाहन को निकलना मुश्किल हो गया प्रशाशन द्वारा तुरंत क्रेन माध्यम से रास्ता को साफ कराया गया जिसके कारण आने जाने में लोगों को आसानी हुई ।

संवाददाता हेमंत वर्मा इगलास

13
452 views