
दशमेरी मोटर मार्ग को मिली केंद्र सरकार की स्वीकृति, ग्रामीणों का वर्षों पुराना सपना साकार
यह सड़क क्षेत्र के विकास की दिशा बदलेगी – आशीष नेगी
पौड़ी गढ़वाल।
द्वारीखाल विकासखंड अंतर्गत दशमेरी क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए वर्षों से मील का पत्थर बनी दशमेरी मोटर मार्ग परियोजना को आखिरकार भारत सरकार की स्वीकृति मिल गई है। 26 दिसंबर 2025 को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस सड़क निर्माण हेतु 0.54 हेक्टेयर वन भूमि प्रत्यावर्तन को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की गई। इस निर्णय के बाद दशमेरी और आसपास के गांवों में खुशी की लहर है।
पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सुराड़ी आशीष नेगी ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्वीकृति दशमेरी क्षेत्र की जनता के लंबे संघर्ष और धैर्य का परिणाम है। उन्होंने कहा कि दशमेरी मोटर मार्ग केवल एक सड़क नहीं, बल्कि ग्रामीणों के सम्मान, सुविधा और सुरक्षित भविष्य से जुड़ा विषय है।
आशीष नेगी ने बताया कि सड़क सुविधा के अभाव में दशमेरी क्षेत्र के ग्रामीणों को वर्षों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बीमारों को अस्पताल पहुंचाने, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र ले जाने, बच्चों की शिक्षा और रोजमर्रा की आवश्यकताओं के लिए लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता था। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी।
उन्होंने कहा कि कई बार आपातकालीन परिस्थितियों में समय पर इलाज न मिल पाने से गंभीर परिणाम सामने आए, जिसकी पीड़ा आज भी ग्रामीणों के मन में है।
पूर्व प्रत्याशी आशीष नेगी ने यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की माननीय विधायिका श्रीमती रेनू बिष्ट का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निरंतर प्रयासों, मजबूत पैरवी और सरकार के साथ समन्वय के चलते ही यह सड़क परियोजना आज केंद्र सरकार से स्वीकृत हो सकी है। उन्होंने कहा कि विधायिका रेनू बिष्ट ने दशमेरी रोड को गंभीरता से लिया और इसे प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया।
स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार दशमेरी मोटर मार्ग की कुल लंबाई लगभग 4 किलोमीटर होगी। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग (PWD), लैंसडौन द्वारा किया जाएगा। वन स्वीकृति मिलने के बाद अब निर्माण कार्य से जुड़ी शेष प्रक्रियाएं पूरी कर शीघ्र ही सड़क निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।
आशीष नेगी ने कहा कि सड़क बनने से दशमेरी और आसपास के गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यटन और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में आसानी होगी और युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में लंबे समय से हो रहे पलायन पर भी प्रभावी रोक लगेगी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई स्वीकृति पर्यावरणीय शर्तों के साथ है। सड़क निर्माण के दौरान क्षतिपूरक वनीकरण किया जाएगा और वन भूमि की कानूनी स्थिति यथावत रखी जाएगी, जिससे विकास के साथ पर्यावरण संतुलन भी बना रहे।
आशीष नेगी ने कहा कि दशमेरी मोटर मार्ग की स्वीकृति किसी एक व्यक्ति या दल की नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की जनता की जीत है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी वे क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती से उठाते रहेंगे और दशमेरी सहित पूरे सुराड़ी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
इस अवसर पर आशीष नेगी, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सुराड़ी सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों और दसमेरी के ग्राम प्रधान मुकेश सिंह व दसमेरी के समस्त ग्रामीणों ने भी केंद्र सरकार एवं माननीय विधायिका रेनू बिष्ट के प्रति आभार व्यक्त किया है।