logo

रायपुर बालिका स्कूल का इंटर्नशिप ओर ऑन जॉब ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर में व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत कक्षा 11वी व 12 वी की 25 दिसंबर 2025 से 03 जनवरी 2026 तक 10 दिवसीय इंटर्नशिप ओर ऑन जॉब ट्रैनिंग का शुभारंभ किया गया।जिसके तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कैलाश चंद दांगी एवं दोनों व्यावसायिक प्रशिक्षक अर्जुन सिंह लोधा, महेंद्र नागर द्वारा रिटेल ट्रेड में इंटर्नशिप के लिए मिश्रा जनरल स्टोर रायपुर,बसंत जनरल स्टोर रायपुर,व मुरलीधर मनोहर लाल रायपुर तथा ओजेटी के लिए राजलक्ष्मी उपहार मार्केट झालावाड़ ओर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर ट्रेड में इंटर्नशिप के लिए सोनी इलेक्ट्रिकल्स एंड सेनेट्री रायपुर, गुप्ता इलेक्ट्रिकल्स रायपुर, अर्पित मशीनरी टेंडर्स रायपुर और ओजेटी के लिए सिद्धार्थ आईटीआई झालावाड़ के लिए अग्रेषित किया गया। सभी छात्रों को प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा सम्बोधित कर छात्रों को इंटर्नशिप व ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान अनुशासन पूर्वक ज्ञान अर्जन करने एवं अपने अपने कार्य स्थल पर पूरी निष्ठा के साथ कार्य सिखने के लिए कहा । सभी छात्राएं गतिविधियों के दोरान गतिविधियों को बारीकी से सीख पाएंगे,और भविष्य में इस ट्रेनिंग के माध्यम से छात्र नवीन कौशल विकसित कर अपना स्वयं का रोजगार सृजन कर पाएंगे ।ताकि राज्य व केंद्र सरकार का स्वरोजगार रूपी सपना पूरा हो सके।।

23
1036 views