logo

बलिया में अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म शताब्दी समारोह संपन्न, विजेता छात्र-छात्राएँ हुए सम्मानित

भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत जनपद बलिया में 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 19 से 25 दिसंबर तक चले जन्म शताब्दी समारोह का समापन कार्यक्रम था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद (राज्यसभा) श्री नीरज शेखर रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार आयोजित जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए।
भाषण प्रतियोगिता में मोनिका गुप्ता (कुंवर बसंत स्नातकोत्तर महाविद्यालय) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹10,000 की पुरस्कार राशि जीती, जबकि सलोनी पाण्डेय को द्वितीय एवं अंकिता पाण्डेय को तृतीय स्थान मिला।
एकल काव्य प्रतियोगिता में भी मोनिका गुप्ता प्रथम, मनीषा गुप्ता द्वितीय तथा अंकिता पाण्डेय तृतीय स्थान पर रहीं।
वहीं निबंध प्रतियोगिता में मनीषा गोण्ड (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) ने प्रथम, आराधना प्रजापति ने द्वितीय एवं खुशी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दोपहर 02:30 बजे राष्ट्र प्रेरणा स्थल, लखनऊ से माननीय प्रधानमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं स्काउट-गाइड ने देखा और प्रेरणा प्राप्त की।
मुख्य अतिथि श्री नीरज शेखर ने अपने संबोधन में कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन राष्ट्र सेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय मिश्रा ने भी विजेता प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

1
417 views