logo

विकसित भारत जी-राम-जी से होगा चंहुमुखी ग्रामीण विकास

कोरिया 25 दिसंबर 25/* कोरिया जिले में ग्रामीण विकास को और समेकित रूप से अग्रसर करने के उद्देश्य से विकसित भारत जी राम जी योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में पूरे जिले में व्यापक जनजागरुकता के लिए ग्राम सभाओं में इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित हुईं ग्राम सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को और पंजीकृत श्रमिक परिवारों तथा ग्रामीण जनों को मनरेगा के बदलते स्वरूप से अवगत कराया गया।
कलेक्टर कोरिया श्रीमती चंदन ने ग्राम सभाओं में पेसा अधिनियम के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से अवगत कराने के निर्देश दिए थे साथ ही महात्मा गांधी नरेगा जो अब *जी राम जी* के नाम से प्रवर्तित हो रही है उसके प्रमुख बिंदुओं और योजना के समेकित रूपरेखा के बारे में सभी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए थे। विदित हो कि राज्य कार्यालय द्वारा जीरामजी यानी विकसित भारत रोजगार और आजीविका गारंटी मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 की प्रमुख बिन्दुओं का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले भर में आयोजित हुईं ग्राम सभा में शामिल हुए समस्त ग्रामीणों को विकसित भारत जी राम जी योजना को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। उनके शंकाओं का समाधान किया गया।

3
301 views