
वीर बाल दिवस’ के अवसर पर जिले में हुआ विविध कार्यक्रम
कोरिया /वीर बाल दिवस’ के अवसर पर जिले में विविध शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिले के स्कूलों, महाविद्यालयों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में यह कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उल्लेखनीय है कि वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्वारा देशभर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इन आयोजनों का उद्देश्य श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्र साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के असाधारण साहस, अद्वितीय बलिदान एवं शौर्य से जनसामान्य, विशेषकर युवाओं को अवगत कराना है। साथ ही भारतीय इतिहास के युवा नायकों की वीरता और त्याग को सम्मानपूर्वक स्मरण करना भी इन कार्यक्रमों का प्रमुख उद्देश्य है।
इस अवसर पर जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में बौद्धिक संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग्स, रंगोली प्रतियोगिता, कविता पाठ जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गई, जिनके माध्यम से विद्यार्थियों में देशभक्ति, साहस और बलिदान की भावना को प्रोत्साहित किया गया।
गौरतलब है कि 9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की थी, ताकि साहिबजादों की शहादत और उनके अद्वितीय बलिदान को सदा स्मरण रखा जा सके और आने वाली पीढ़ियों को इससे प्रेरणा मिलती रहे।