logo

महिला योग शक्ति दिवस पर कोटा में भव्य आयोजन, 325 साधकों की सहभागिता, योग के माध्यम से नारी शक्ति का उद्बोधन।

कोटा। भारतीय योग संस्थान, कोटा विभाग द्वारा महिला योग शक्ति दिवस समारोह का आयोजन को समर्थ परिसर स्थित सद्भाव सभागार में हर्षोल्लास, गरिमा एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोटा संभाग अध्यक्ष राजेश चत्तर ने की। इस अवसर पर संरक्षक उमेश कपूर, विमल बंसल सहित कोटा संभाग के सातों जिलों के जिला प्रधानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
समारोह में कोटा पूर्व से रमेश गोयल, कोटा पश्चिम से बीना गर्ग, कोटा उत्तर से सोनल नंदवाना, कोटा दक्षिण से सी.एल. वर्मा, आदित्य प्रथम से अर्चना जैन, कोटा मुख्य से संतोष गुप्ता तथा इंद्रविहार से रुचि गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

कोटा उत्तर से सोनल नंदवाना ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय योग संस्थान की महिला प्रशिक्षकों द्वारा ॐ ध्वनि के साथ ताड़ासन, त्रिकोणासन, कोणासन, उत्तानपादासन, सर्पासन, सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम में भस्त्रिका, भ्रामरी तथा ध्यान का प्रभावशाली अभ्यास कराया गया। प्रशिक्षित साधिकाओं ने अनुशासन, सौंदर्य और समर्पण के साथ योगाभ्यास प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में लगभग 325 साधकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का कुशल संचालन नीतू शर्मा एवं अर्चना जैन ने किया। शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात इंद्रविहार की साधिकाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना नृत्य ने विशेष आकर्षण बटोरा।
अपने उद्बोधन में संतोष गुप्ता ने महिला शक्ति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग को जीवन का आधार बताया। वहीं संभाग अध्यक्ष श्री राजेश चत्तर ने महिलाओं एवं पुरुषों दोनों को नियमित योग अभ्यास अपनाने और अधिकाधिक लोगों को योग से जोड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान आदर्श केंद्र प्रतियोगिता के विजेता केंद्र प्रमुखों को ट्रॉफियाँ एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला पश्चिम एवं जिला मुख्य की साधिकाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। अंत में सामूहिक फोटोग्राफी, अमृत पेय एवं प्रसाद वितरण के साथ समारोह का विधिवत समापन हुआ।

0
351 views