logo

Uttarkashi: मोताड पुल के पास खाई समेत बाइक से बरामद हुआ होमगार्ड का शव, कल से था लापता


होमगार्ड कल शाम को निकला था। लेकिन उसके बाद होमगार्ड का कुछ पता नहीं लगा। आज एसडीआरएफ ने उसका शव बरामद हुआ।
Uttarkashi News body of Missing Home Guard recovered from ditch near Motad bridge

विस्तार
उत्तरकाशी में आज एक होमगार्ड का शव खाई से बरामद हुआ है। होमगार्डउ कल से लापता था।

जानकारी के अनुसार, होमगार्ड भरत सिंह(57) पुत्र स्वर्गीय सब्बल सिंह, निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव, जनपद उत्तरकाशी कल शाम को निकला था। लेकिन उसके बाद होमगार्ड का कुछ पता नहीं लगा। पुलिस को सूचना मिली कि पोस्ट मोरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर मोताड पुल के समीप एक मोटरसाइकिल नदी में गिरी हुई है। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खोजबीन की तो होमगार्ड का शव बरामद हुआ।

36
1804 views