logo

सुसनेर बड़े मंदिर जी में होगा भक्तामर जी का पाठ 31 को

सुसनेर सुप्रसिद्ध अतिशय तीर्थक्षेत्र चिंतामणि पारसनाथ जी बड़ा मंदिर जी में प्रतिवर्षानुसार नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसंबर की रात्रि में 8 बजे से 12 बजे तक संगीतमये भक्तामर जी पाठ का आयोजन श्रावक श्रेष्ठि श्री शिखरचंदजी पटवारी जी के परिवार अनिल काकाजी के द्वारा आयोजित होगा l
हर साल की भांति इस वर्ष भी सारे युवा बाबा पारसनाथ जी की संगीत मय भक्ति कर नववर्ष की बेला पूर्व रात्रि को आनंद लेंगे रात्रि ठीक बारह बजे बाबा पारसनाथ जी की महाआरती होगी l
कार्यक्रम के अंत में उक्त परिवार के द्वारा प्रभावना वितरित की जावेगी l हम आपको यहां बता देना चाहते हे कि नववर्ष की बेला पूर्व रात्रि को को इस महाआयोजन का प्रमुख उद्देश्य यह हे कि नववर्ष मनाने के लिए युवा वर्ग होटल आदि के बजाय मंदिर जी में पुण्य लाभ ले l

0
134 views