logo

ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल में जटिल सर्जरी से बची बच्चेदानी, मातृत्व की उम्मीद रही कायम

*ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल में जटिल सर्जरी से बची बच्चेदानी, मातृत्व की उम्मीद रही कायम*

रिपोर्ट -रियाज फारुक खोकर

बुरहानपुर। 38 वर्ष की एक महिला पेट में लगभग 3 किलो की गांठ के साथ उपचार हेतु ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल पहुँची। काउंसिलिंग के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मात्र 3 माह पूर्व यह गांठ केवल 4 सेंटीमीटर (संतरे के आकार) की थी, जो बहुत कम समय में असामान्य रूप से बढ़ गई। इसके कारण मरीज को पेट फूलना, तेज दर्द, लगातार कब्ज तथा आंतों में भोजन का मार्ग अवरुद्ध होने जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। परिवार की सबसे बड़ी चिंता बच्चेदानी को सुरक्षित रखने की थी, क्योंकि मरीज के मन में आज भी माँ बनने की उम्मीद जीवित थी। ऑल इज़ वेल हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों ने परिवार को आश्वस्त किया कि इस आयु में बच्चेदानी निकालना आवश्यक नहीं है और केवल गांठ को सुरक्षित रूप से हटाकर बच्चेदानी को संरक्षित किया जा सकता है।
डॉ. किमाया साळी (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. मोनिश गुप्ता (प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. हितेषी बैस (एनेस्थेटिस्ट) एवं डॉ. अमृता टाटू (एनेस्थेटिस्ट) की विशेषज्ञ टीम ने अत्यंत सावधानी एवं दक्षता के साथ 3 किलो की गांठ को सफलतापूर्वक निकालते हुए बच्चेदानी को सुरक्षित रखा। सर्जरी के पश्चात मरीज पूर्णतः स्वस्थ है, दर्द से मुक्त है और सामान्य जीवन जी रही है।
आज मरीज के चेहरे पर संतोष और परिवार की आँखों में राहत है, क्योंकि उसकी माँ बनने की उम्मीद आज भी कायम है। यह उपचार केवल बीमारी का नहीं, बल्कि उम्मीदों और विश्वास का उपचार है।
इसी उम्मीद और भरोसे को कायम रखा है मध्य भारत के सबसे बड़े मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ऑल इज़ वेल बुरहानपुर ने जो शहरवासियों को दिन-प्रतिदिन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहा है।

20
2493 views