
यह मेगा फैशन शो दिव्यांगों के सौंदर्य एवं आत्मनिर्भरता का मंच-अरविंद चक्रवाल
📍 वाराणसी खास खबर प्रकाशित -
वाराणसी। अनमोल सेवा समिति व दिव्य समाज के तत्वावधान में मेगा इंटरनेशनल दिव्यांग फैशन शो 2025 का भव्य आयोजन गुरुवार को बनारस किला, बाबतपुर में किया गया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास, सौंदर्य, सृजनशीलता और आत्मनिर्भरता को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना है। फैशन शो के माध्यम से दिव्यांग प्रतिभागी यह संदेश देंगे कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और आत्मबल से हर चुनौती को पार कर सकते हैं। बनारस किला का विशेष सहयोग एवं शीला वैदिक- हाईक फाँर ह्यूमनिटी द्वारा कार्यक्रम को प्रायोजित किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय शो में विभिन्न राज्यों एवं देशों से आए दिव्यांग प्रतिभागियों की सहभागिता रही। इस अवसर पर अनमोल सेवा समिति, दिव्य समाज के अध्यक्ष अरविंद चक्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल फैशन शो नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों के सम्मान, स्वाभिमान और समान अवसर की दिशा में अग्रसर है। दिव्यांग फैशन शो की महिला दिव्यांग विनर दिल्ली की वंदना रही और पुरुष विनर में सीता राम मध्य प्रदेश रहे। देश के लगभग 15 राज्यों से लोग आयोजन में शामिल हुए। मुख्य अतिथि केशव भाई जालान, विशिष्ट अतिथि कृपानंद महाराज पीठाधीश्वर दिव्यांग पीठ रामदास उदासी, अंकित खत्री, अशोक चौरसिया, वंदना दुबे तथा जूरी मेंबर में राजेश वर्मा, प्रोफेसर मंगल कपूर, अनुराधा राय रही। संचालन डॉ सुनीता एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर उत्तम ओझा ने किया।
रिपोर्ट - विवेक सिनहा
जिला - वाराणसी
राज्य - उत्तर प्रदेश