युवा शक्ति को मिला राष्ट्रीय सम्मान: अकांक्षा पाण्डेय को ‘ग्रीन यूथ आइकन अवार्ड 2025’ से किया गया सम्मानित
कबरई (महोबा)। 23 दिसंबर 2025पर्यावरण संरक्षण, मानवाधिकार और राष्ट्रसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली अकांक्षा पाण्डेय को रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन द्वारा ‘ग्रीन यूथ आइकन अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें युवाओं के बीच पर्यावरणीय चेतना जागृत करने, सामाजिक सरोकारों को मजबूती देने और धरती माँ की रक्षा हेतु किए गए प्रेरणादायी कार्यों के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर जारी प्रशस्ति-पत्र में कहा गया कि “अकांक्षा पाण्डेय का योगदान न केवल प्रकृति संरक्षण की दिशा में एक सशक्त कदम है, बल्कि यह मानवता और राष्ट्रसेवा की भावना को भी नई ऊर्जा देता है। उनका कार्य मदर अर्थ की धड़कनों में गूंजता है और समाज को सही दिशा दिखाता है।”रघुराज पीपल मैन फाउंडेशन के संस्थापक एवं CEO डॉ. रघुराज प्रताप सिंह (पीपल मैन ऑफ इंडिया) ने कहा, “आज का युवा यदि पर्यावरण के लिए खड़ा हो जाए, तो पृथ्वी का भविष्य सुरक्षित है। अकांक्षा पाण्डेय जैसी बेटियाँ भारत की हरित क्रांति की असली पहचान हैं।” फाउंडेशन की निदेशक रजनी मांद्रे और निदेशक नितेश कुमार ने भी अकांक्षा पाण्डेय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान देशभर के युवाओं को प्रकृति, समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रेरित करेगा।मीडिया पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश