logo

समुदाईक केंद्र मे हुई नसबंदी

झालावाड़ बकानी 25 दिसंबर l बकानी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। बीसीएमओ मृत्युंजय मंडल ने बताया कि शिविर में 34 महिलाओं के नसबंदी ऑपरेशन किए गए। शिविर में सर्जन मांगीलाल मीणा द्वारा ऑपरेशन कर अपनी सेवाएं दी गई।
बकानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन में, नसबंदी ऑपरेशन के लिए समय-समय पर विशेष शिविर आयोजित किए जाते हैं। ये शिविर आम तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (BCMO) के नेतृत्व में चलाए जाते हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रक्रियाएं सुरक्षित वातावरण में और प्रशिक्षित चिकित्सा पेशेवरों द्वारा की जाती हैं।
न्यूज़, इमरान झालावाड़

16
676 views