*तुलसी पूजन दिवस एवं गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों की शहादत को समर्पित कार्यक्रम आयोजित*
मनोज शर्मा,चंडीगढ़। गौ रक्षा विभाग, चंडीगढ़ द्वारा रानी लक्ष्मीबाई प्रखंड एवं महाराणा प्रताप प्रखंड में तुलसी पूजन दिवस तथा गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों की शहादत की स्मृति में भावपूर्ण आयोजन किया गया।
रानी लक्ष्मीबाई प्रखंड में संकट मोचन, ज्वालामुखी ,हनुमान मंदिर तथा महाराणा प्रताप प्रखंड की इंदिरा कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रमों में सर्वप्रथम तुलसी माता का विधिवत पूजन किया गया और उनके धार्मिक, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सर्व सनातन समाज से अपील की गई कि 25 दिसंबर को क्रिसमस न मनाएं, अपने बच्चों को जोकर न बनाएं, बल्कि सनातन संस्कृति से जुड़े वीर योद्धा के रूप में संस्कारित करें। वक्ताओं ने कहा कि घर-घर तुलसी पूजन हो, बच्चों को अपनी सनातन परंपरा, छोटे साहिबज़ादों के अद्भुत बलिदान, साहस और धर्म के प्रति उनकी अटूट निष्ठा के बारे में बताया जाए—कि किस प्रकार उन्हें जीवित दीवार में चुनवा दिया गया, फिर भी उन्होंने धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं किया। इसके पश्चात साहिबज़ादों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में समाज में बढ़ते धर्म परिवर्तन पर गहरी चिंता व्यक्त की गई और गुरु साहिब के परिवार के अद्वितीय बलिदान को स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गुरु साहिब ने अपना पूरा परिवार तक वार दिया, लेकिन धर्म नहीं छोड़ा, जबकि आज लालच में आकर लोग अपनी सांस्कृतिक जड़ों को कमजोर कर रहे हैं।
समापन मां तुलसी के जयघोष और “वाहेगुरु जी की फतेह” के उद्घोष के साथ हुआ। अंत में प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से विहिप गौरक्षा प्रमुख जितेन्द्र सनातनी, ईश्वर राणा, सह प्रमुख जितेन्द्र रावत, प्रीतम वर्मा, कुंदन शर्मा, रोशन भारद्वाज, धीर सिंह, शुभम कुमार, मनजीत कुमार, सुरज कुमार, कृष्णा शर्मा, मंजू चौहान, विक्की, गौरव कश्यप, पंडित, सतेंद्र सिंह, रोहित पंडित, पिंकू राजभर, अमन राजपूत, बोबी कश्यप, रवि, उमा शंकर, अरविंद कुमार, साहिल कुमार, विकी गुप्ता, कमल गुजराती, अनीता असवाल, बलवंत रावत, चन्दन सिंह, नयाल पुष्पा, सजवाण उर्मिला, आरती देवी, ममता जोशी सहित सभी गौ सेवकों का सहयोग रहा, जिनके प्रति आयोजकों ने आभार व्यक्त किया।