logo

फिल्म चमार साब 2 की टीम को किया सम्मानित

जय गुरुदेव धंन गुरुदेव
(Joginder Pal)
जोगिंदरकैंध लहरी 26/12/25
जय गुरुदेव धंन गुरुदेव 25 दिसंबर को रविदासिया के महान संत परम पूज्य 108 संत स्वामी गुरदीप गिरि जी महाराज के पवन सानिध्य मैं ब्रह्मलीन स्वामी जगत गिरी जी महाराज निवारण दिवस पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरी मानव एकता संत सम्मेलन का भव्य आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं ‌ हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें अलग-अलग गुरु घर के संत महापुरुष भी दर्शन देने पहुंचे। और सभी संगत ने सह परिवार इस सम्मेलन में शामिल हुए और संत महापुरुषों से आशीर्वाद प्राप्त किया संकट ने तन मन और धन से सहयोग दिया ।उसके लिए डेरा स्वामी जगत गिरी जी चैरिटेबल ट्रस्ट पठानकोट आपका दिल की गहराई से शुक्रिया अदा करता है।
इस सम्मेलन में चमार साहब 2 मूवी दिखाई गई इस फिल्म को देखकर संगत ने इस फिल्म को भरपूर साथ दिया और संगत ने अभी यह अपील की गुरुद्वारे में यह फिल्म को दिखाया जाए और लोगों ने बोला कि यह फिल्म हमारे कौम की सबसे पहली फिल्म है जो बहुत ही अच्छी बनाई गई है ।
इस फिल्म में श्री गुरु रविदास महाराज की शिक्षाओं और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की सिद्धांतों को मध्य नजर रखकर बनाई गई है जो के हर एक वर्ग को पसंद आ रही है।
संगत इस फिल्म के हर जगह-जगह पर शो लगवा रही है
फिल्म चमार साहब 2 की टीम तन मन धन से काम कर रही है।

16
940 views
1 comment  
1 shares
  • Joginder Pal

    Very very Thanks 🙏🙏🙏 to AiMAMEDIA WE PROUD OF YOU