logo

कालांवाली में 11वां श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ, 31 दिसंबर को भोग व गुरु का अटूट लंगर

कालांवाली क्षेत्र में धार्मिक श्रद्धा व आस्था के साथ 11वें श्री अखंड पाठ साहिब का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय भगत सिंह युवा क्लब, मंडी कालांवाली (सिरसा) द्वारा करवाया जा रहा है।
आयोजकों के अनुसार श्री अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ श्रद्धा-भाव से किया जाएगा , जिसका भोग 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) को प्रातः 11:15 बजे संपन्न होगा। धार्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 2 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को भी प्रातः 11:15 बजे भोग का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर सत्संग परमात्मा कथावाचक (सिरसा) द्वारा संगत को गुरबाणी का श्रवण करवाया जाएगा। भोग उपरांत गुरु का अटूट लंगर संगत के लिए वितरित किया जाएगा।
आयोजन में विशेष सहयोग राजविंदर सिंह, इंदरजीत सिंह मास्टर, बलराज सिंह, कुलदीप ठाकुर एवं राजू का रहा। आयोजकों ने समस्त संगत से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त करने की अपील की है।
रिपोर्टर: कृष्ण कुमार, सिरसा

6
556 views