logo

गाजीपुर: ट्रिपल मर्डर के मामले में सैदपुर कोतवाल शैलेश मिश्रा निलंबित, गहमर प्रभारी दीनदयाल पांडेय लाइन हाजिर

गाजीपुर गहमर में बुधवार की रात हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा ने सैदपुर कोतवाल शैलेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है। साथ ही गहमर कोतवाल दीनदयाल पांडेय को लाइन हाजिर किया गया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब विवाद के बीच हत्‍या करने की घटना हुई। उस समय गहमर प्रभारी निरीक्षक शैलेश मिश्रा थे, जिन्होंने उचित कार्रवाई नहीं की, जिसके परिणामस्वरूप यह गंभीर घटना घटित हुई। मुहम्मदाबाद कोतवाल प्रमोद मिश्रा को गहमर का प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि विवेचना सेल में तैनात वीरेंद्र प्रताप को सैदपुर कोतवाल बनाया गया है। ज्ञातव्‍य है कि घटना स्थल का डीआईजी वाराणसी वैभव कृष्‍ण ने निरीक्षण किया था और गाजीपुर पुलिस अधीक्षक को ततकालीन एसओ गहमर और वर्तमान गहमर एसओ के उपर कार्रवाई करने के आदेश दिये थे।

5
6 views