logo

सुप्रसिद्ध गायक डॉ हृदय प्रकाश अनंत किरन भारती के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रदेश भर मे भारी धूम

परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर जयंती का उत्साह पूरे प्रदेश में चरम पर है, सतनाम समाज के साथ सर्व समाज भी पूरी सक्रियता से साथ दे रहे है , शासन प्रशासन, जनप्रतिनिधि समाजसेवी भी जयंती के शेड्यूल में व्यस्त है ,इस समय पूरे प्रदेशभर में सतनाम भजन सांस्कृतिक कार्यक्रम पंथी नृत्य कलाकार बहुत व्यस्त है,, छग शासन से राज्य अलंकरण सम्मानित लोकिप्रय गायक डॉ हृदय प्रकाश अनंत, किरन भारती के शानदार गीत भजन, व आकर्षक कार्यक्रम की प्रदेश के हर कोने में प्रतिवर्त की भांति इस वर्ष भी भारी मांग है ,, कड़ाके की ठंड के बावजूद भी दर्शक की खचाखच भीड़ पूरी रात रात भर सुबह 7 बजे तक बैठकर कार्यक्रम में उपस्थित रहती है , डॉ हृदय अनंत की प्रदेश में मज़बूत, स्वच्छ सामाजिक छवि का लाभ उन्हें काफी मिल रहा है , समाज के अन्य कलाकारों का दिसंबर के साथ जनवरी के भी शेड्यूल लग रहे है ,, जय सतनाम

6
1211 views