logo

वाराणसी में लहरतारा चौराहे से पकड़ा गया हीरोइन

वाराणसी में लहरतारा चौराहे से मंडुवाडीह पुलिस ने गुरुवार को कार से करीब एक किलो हेरोइन पकड़ी। इसकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए कार चालक ने बताया कि वह मुंबई में नए साल पर होने वाली रेव पार्टी के लिए हेरोइन लेकर जा रहा था। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, झांसी की एंटी नारकोटिक्स टीम को कार से हेरोइन की तस्करी की सूचना मिली थी। टीम पहले से पीछा कर रही थी। लहरतारा की ओर पहुंचने पर मंडुवाडीह पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने नंबर के आधार पर कार रोकी।

तलाश में सीट के नीचे से अखबारी कागज में तकरीबन 1 किलो पीला पाउडर बरामद हुआ। गाड़ी को चला रहे गणेशपुर (भदोही) के रहने वाले लक्ष्मी नारायण उपाध्याय (57) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके पर झांसी की एंटी नारकोटिक्स टीम भी पहुंच गई।

पुलिस के मुताबिक, नए साल पर रेव पार्टी के लिए मुंबई ले जाया जा रहा था। गिरफ्त में आया लक्ष्मी नारायण 8 माह पहले भदोही कोतवाली से नाबालिग के साथ दुष्कर्म में जेल गया था।

#varanasi

8
979 views