logo

बैंगलोर में चार दिवसीय मातृशक्ति प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन

बैंगलोर (दलपतसिंह भायल ) बैंगलोर टुमकुरू रोड स्थित भिक्षु धाम परिसर में श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से चार दिवसीय मातृशक्ति प्रशिक्षण शिविर का भव्य एवं अनुशासित आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 25 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित होगा, जिसमें मातृशक्ति के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखते हुए विविध प्रशिक्षण गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं।
इस प्रशिक्षण शिविर का कुशल संचालन लक्ष्मी कंवर खारड़ा द्वारा किया जा रहा है। शिविर में 100 से अधिक मातृशक्तियाँ भाग ले रही हैं, जो समाज, परिवार एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने हेतु प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
शिविर के दौरान मातृशक्तियों को संस्कार, संगठन शक्ति, आत्मनिर्भरता, व्यक्तित्व विकास, नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्रों में अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रेरक उद्बोधन, संवादात्मक सत्र, समूह चर्चा एवं व्यवहारिक अभ्यास कराए जा रहे हैं, जिससे प्रतिभागियों में आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता का विकास हो सके।
शिविर का मुख्य उद्देश्य मातृशक्ति को संगठित कर उन्हें समाज की रीढ़ के रूप में और अधिक जागरूक, सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाना है। प्रशिक्षण के माध्यम से मातृशक्तियों को राजपूत संस्कृति, पारिवारिक मूल्यों एवं सामाजिक सेवा भाव से जोड़ने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
चार दिनों तक चलने वाले इस शिविर में अनुशासनबद्ध दिनचर्या के साथ जागरण, योग,प्रार्थना, खेल , बौद्धिक, इतिहास चर्चा सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से संस्कार निर्माण के साथ जनजागरण के कार्य किया जा रहा है आयोजकों के अनुसार इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर मातृशक्ति में नेतृत्व गुणों का विकास कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
शिविर के समापन अवसर पर प्रशिक्षित मातृशक्तियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा उनके अनुभव साझा करने के लिए विशेष संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। यह शिविर न केवल मातृशक्ति को सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, बल्कि समाज के समग्र उत्थान की ओर एक मजबूत कदम भी माना जा रहा है।

2
197 views