logo

जिला संभल में 25 अप्रैल 2022 को दूध विक्रेता दुर्वेश से 1 लाख रुपए की लूट हुई। 7 जुलाई को पुलिस ने इस केस में मुठभेड़ दिखाकर ओमवीर और ऋषिपाल को अरेस्ट


जिला संभल में 25 अप्रैल 2022 को दूध विक्रेता दुर्वेश से 1 लाख रुपए की लूट हुई। 7 जुलाई को पुलिस ने इस केस में मुठभेड़ दिखाकर ओमवीर और ऋषिपाल को अरेस्ट किया।

यही ओमवीर पहले से किसी और मामले में 11 अप्रैल से 12 मई 2022 तक बदायूं जेल में बंद था। यानि जो व्यक्ति जेल में बंद था, तो वो दूध विक्रेता से लूट कैसे कर सकता है।

कोर्ट ने लगाई फटकार मुठभेड़ फर्जी मानते हुए तत्कालीन CO, 2 इंस्पेक्टर, 4 दरोगा सहित 13 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। ये है उत्तर प्रदेश पोलिस जाबाज़ कोप

#पत्रकार आमिर महफूज खान
ईमा मीडिया#
Aima media reporting

0
399 views