logo

खगड़िया/बिहार, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और ई शिक्षाकोष के बारे में शिक्षकों की दी गई जानकारी


खगड़िया। जिला प्रशिक्षण संस्थान डायट रामगंज, संसारपुर खगड़िया में मास्टर ट्रेनर अंकित सुमन ने कंप्यूटर के सभी चीजों को विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर अंकित सुमन ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम है। यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सूट का हिस्सा है और इसका इस्तेमाल टेक्स्ट आधारित दस्तावेज बनाने, संपादित करने, फॉर्मेट भरने, सहेजने, पीडीएफ फाइल बनाने, प्रिंट करने और शेयर करने के लिए किया जाता है। मास्टर ट्रेनर अंकित सुमन यह भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को साफ्टवेयर डेवलपर चाल्स सिमोनी और रिचर्ड ब्रांडी ने 1983 में विकसित किया था। प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि ई शिक्षाकोष पोर्टल एक बिहार सरकार का पोर्टल है। इस पोर्टल पर राज्य के सभी छात्रों और शिक्षकों की जानकारी एकत्र की जाती है। प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार यह भी बताया कि ई शिक्षाकोष पर सर्टिफिकेट पीडीएफ फाइल बनाकर लोड करने के लिए भी बताया गया। ईशिक्षा के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार यादव, पंकज कुमार पंडित, ज्योति कुमारी, विश्वमोहन राकेश, सोनू कुमार, मधुश्री, अवधेश कुमार, आलोक, तेज नारायण कुमार, अंकित सुमन, आदिति चंद्र, प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, हरिमोहन प्रसाद निराला, पुष्पा कुमारी, मंजरी कुमारी, रसना रानी, सोनी सिंह, वंदना भारती, सरिता कुमारी, नीतेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, आकाश भारती, गिरधारी कुमार रंजन, रमन कुमार सहित सैकड़ों प्रशिक्षु मौजूद थे।

0
554 views