
खगड़िया/बिहार,
डायट रामगंज, संसारपुर खगड़िया में एजुकेशनल सिनेमा पाठशाला का प्रसारण
खगड़िया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट खगड़िया में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण के निर्देशानुसार हिंदी सिनेमा पाठशाला एक भारतीय नाटक फिल्म है, जिसमें शाहिद कपूर, आयशा टाकिया, श्रद्धा आर्य, अली हाजी, सुशांत सिंह और नाना पाटेकर शामिल हैं। पाठशाला सिनेमा को डायट रामगंज संसारपुर के प्राचार्य, सभी व्याख्याता, शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने देखा। प्राचार्य मनोज कुमार यादव और व्याख्याता धर्मनारायण तांती ने बताया कि पाठशाला फिल्म ने समाज से जुड़ा एक अहम मुद्दा उठाया है, जिसमें हर तरह से उनलोगों को टार्गेट किया है। जिन लोगों के लिए पैसे के आगे बच्चों बच्चों के करियर का कोई मोल नहीं होता। व्याख्याता पंकज कुमार पंडित और ज्योति कुमारी ने बताया कि पाठशाला फिल्म ने उन स्कूलों की चर्चा की है, जो बाहर से किताबें, कॉपी खरीदने पर आए दिन बच्चों को सजा देते हैं। व्याख्याता मधुश्री और अवधेश कुमार आलोक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्कूलों में शिक्षा से ज्यादा पैसे का बोलबाला है। देश के कई बड़े स्कूल एक प्रॉडक्ट की तरह अपनी ब्रांडिंग कर रहे हैं। प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, हरिमोहन प्रसाद निराला, पुष्पा कुमारी और मंजरी कुमारी ने पाठशाला सिनेमा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नाम की चाहत में अब स्कूल प्रबंधन यहां की गतिविधि को बाजार में बेचने लगता है। शहर के व्यापारियों से मिलकर प्रबंधन यह फरमान लागू कर देता है कि बच्चों को हर चीज स्कूल से ही खरीदनी होगी। यहां दाम बाजार से अधिक रखे जाते हैं। प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार ने यह भी बताया कि ऐसे ही स्कूल जो शिक्षा को बना चुके हैं, जो बाहर से किताबें खरीदने पर आए दिन बच्चों को सजा देते हैं। मौके पर प्राचार्य मनोज कुमार यादव, धर्मनारायण तांती, पंकज कुमार पंडित, ज्योति कुमारी, विश्वमोहन राकेश, सोनू कुमार, तेजनारायण कुमार, मधुश्री, अवधेश कुमार आलोक,अंकित सुमन, प्रशिक्षु शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, हरिमोहन प्रसाद निराला, पुष्पा कुमारी, मंजरी कुमारी, रसना रानी, गिरधारी कुमार रंजन, आकाश भारती, नीतेश कुमार, संतोष कुमार सिंह, रविश कुमार यादव सैकड़ों प्रशिक्षु मौजूद थे।