logo

अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक अंगद शर्मा ने बताया कि 60 फुट रोड स्थित ज्वैलर्स की दुकान का 17 दिसंबर की रात शटर तोड़कर सोने-चांदी के जेवर चोरी किए गए थे। मामले में पुलिस टीमों ने तकनीकी सहायता और सूचना संकलन के आधार पर आरोपी मुकेश उर्फ मुकला को खैरथल से तथा मनोज और राकेश को रेवाड़ी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 800 ग्राम चांदी की दो सिल्लियां, 270 ग्राम चांदी के जेवरात और घटना में प्रयुक्त लोहे की तीन रॉड बरामद की हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों का थाने से घटनास्थल तक जुलूस निकालकर शिनाख्त परेड भी करवाई।
बाइट: अंगद शर्मा, सीओ सिटी, अलवर

0
0 views