*पूर्व विधायक राकेश पारीक ने: मसूदा क्षेत्र को लसाडिया टोल टैक्स से मुक्त रखने की मांग, टोल प्रबंधक को मांगपत्र भेजा
संवाददाता राकेश जीनगर मसूदा
मसूदा। पूर्व विधायक मसूदा राकेश पारीक ने मसूदा की जनता के लिए अपने क्षेत्र में बने राज्य राजमार्ग पर टोल वसूली को लेकर बुधवार को पत्र भेजकर टोल मुक्त रखने की मांग की गई। ब्यावर से गोयला तक 66 किलोमीटर लंबे राज्य राजमार्ग संख्या 26ए का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद स्टेट हाईवे 26ए पर ब्यावर के पास ग्राम लसाडिया में टोल प्लाजा बना हुआ है, जिसमें मसूदा तहसील के कई ग्रामीण जिला मुख्यालय ब्यावर होने के कारण रोजमर्रा के कार्य हेतु ब्यावर आना जाना रहता है। बार बार टोल वसूली से ग्रामीणो को आर्थिक नुकसान होगा। इस मामले को लेकर विगत कुछ समय पहले स्थानीय लोगों ने भी विरोध जताया और 20 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को टोल से पूर्णतः मुक्त करने की मांग की गई थी।