logo

“सृजन–2” कार्यक्रम का शुभारंभ आयोध्या नगर


भोपाल | 25 दिसंबर

आयोध्या नगर, भोपाल में पुलिस कमिश्नरेट भोपाल, आयोध्या नगर थाना, मीत संस्था एवं लोक उत्थान संस्थान के संयुक्त प्रयास से “सृजन–2” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस द्वारा कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री गौतम ने बच्चों को गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता एवं जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। वार्ड 68 की पार्षद श्रीमती उर्मिला ने अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर बल दिया। बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती मेखला ने मानसिक स्वास्थ्य एवं लैंगिक हिंसा विषयक सत्रों को गंभीरता से समझने और जानकारी साझा करने पर ज़ोर दिया।
थाना प्रभारी श्री महेश लीलाहरे ने बच्चों को अनुशासन में रहने और अपराध से दूर रहने की सीख दी, वहीं महिला थाना की प्रधान आरक्षक श्री आशीष श्रीनिवास ने नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। लोक उत्थान संस्थान की श्रीमती अनीता ने बच्चों के चयन की प्रक्रिया साझा की।
मीत संस्था की निदेशक एवं CRY फेलो श्रीमती रेखा श्रीधर ने बताया कि सृजन का उद्देश्य बच्चों को जागरूक करना और उनके विरुद्ध अपराधों की रोकथाम करना है।
कार्यक्रम में 100 बच्चों ने सहभागिता की। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन में काकड़ा (KAKDA) का सहयोग रहा, जिनकी ओर से श्री कुंजन गोयल एवं श्रीमती मेघा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में श्री नरसिंहा राजपूत ने समापन करते हुए सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं एवं बच्चों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल सम्वाददाता

1
0 views