logo

ई-जीरो एफआईआर | साइबर अपराध के विरुद्ध तकनीक आधारित व्यवस्था...दिल्ली के बाद मध्यप्रदेश दूसरा राज्य।

ई-जीरो एफआईआर | साइबर अपराध के विरुद्ध तकनीक आधारित व्यवस्था...दिल्ली के बाद मध्यप्रदेश दूसरा राज्य।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘साइबर सुरक्षित भारत’ विज़न के अनुरूप मध्यप्रदेश में ई-जीरो एफआईआर (e-Zero FIR) व्यवस्था लागू की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में लागू यह व्यवस्था ₹1 लाख से अधिक की साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में पीड़ितों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अब 1930 हेल्पलाइन या NCRP पोर्टल पर दर्ज ₹1 लाख से अधिक की साइबर वित्तीय धोखाधड़ी संबंधी शिकायत स्वतः ई-जीरो एफआईआर में परिवर्तित हो जाएगी। इससे गोल्डन ऑवर के दौरान प्रारंभिक डिजिटल साक्ष्य सुरक्षित किए जा सकेंगे और धोखाधड़ी की राशि को समय रहते रोकने की संभावना बढ़ेगी।
दिल्ली के बाद मध्यप्रदेश यह व्यवस्था लागू करने वाला देश का दूसरा राज्य है।
मध्यप्रदेश पुलिस नागरिकों को सरल, भरोसेमंद और समयबद्ध साइबर न्याय उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

कृष्णकान्त श्रीवास्तव
भोपाल सम्वाददाता

1
0 views