logo

शहीद सुखविंदर सिंह स्कूल ऑफ़ एमिनेंस मल्लांवाला खास में भव्य रूप से मनाया गया 100वां स्थापना दिवस

मल्लांवाला खास (सोनू अटवाल), शहीद सुखविंदर सिंह स्कूल ऑफ़ एमिनेंस मल्लांवाला खास में विद्यालय के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य शताब्दी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। यह विद्यालय वर्ष 1924-25 में स्थापित हुआ था और वर्ष 2024-25 में इसके गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने पर यह ऐतिहासिक आयोजन प्रधानाचार्य संजीव टंडन के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समस्त स्कूल स्टाफ, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, विद्यार्थी एवं क्षेत्रवासियों का सराहनीय सहयोग रहा।

समारोह के मुख्य अतिथि शंकर कटारिया रहे। इनके अतिरिक्त माननीय जिला शिक्षा अधिकारी मोनिला अरोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी सरदार सतिंदर सिंह, डॉक्टर के.एस. बाठ, डॉक्टर मीनाक्षी ठाकुर तथा नगर पंचायत मल्लांवाला की प्रधान कमलजीत कौर की ओर से महावीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद सुखविंदर सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं मंच पर दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके उपरांत प्रधानाचार्य संजीव टंडन द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत, लोक नृत्य एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित जनों का मन मोह लिया और वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

इस अवसर पर पंजाबी लेक्चरार निर्वैर सिंह द्वारा विद्यालय की प्रभावशाली वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसमें स्कूल की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल उपलब्धियों को साझा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय का स्मारिका ब्रोशर भी जारी किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि शंकर कटारिया, जिला शिक्षा अधिकारी मोनिला अरोड़ा तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी सतिंदर सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा अटल टिंकरिंग लैब, बिजनेस ब्लास्टर प्रोजेक्ट तथा अन्य विषयगत मॉडलों की शानदार प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे अतिथियों ने विशेष रूप से सराहा। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय का निरीक्षण कर प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ की मेहनत और अनुशासन की प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि एवं जिला शिक्षा अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापक, स्कूल चेयरमैन, नगर पंचायत के एम.सी. सदस्य तथा समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। क्षेत्रवासियों के सहयोग से विद्यालय का यह 100वां स्थापना दिवस समारोह अविस्मरणीय यादें छोड़ते हुए संपन्न हुआ।

0
816 views