logo

चुनावी जीत के बाद बलवीर सिंह बाठ ने जताया मतदाताओं का आभार, बोले—कांग्रेस के मार्गदर्शन में होगा क्षेत्र का समग्र विकास

मल्लांवाला (सोनू अटवाल): जिला परिषद सदस्य निर्वाचित होने के बाद बलवीर सिंह बाठ ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने क्षेत्र के मतदाताओं का हार्दिक धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह जीत किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता, पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक के विश्वास की जीत है।
बलवीर सिंह बाठ ने कहा कि वे कांग्रेस पार्टी की नीतियों और विचारधारा के अनुरूप कार्य करते हुए क्षेत्र के सभी गांवों का संतुलित, पारदर्शी और टिकाऊ विकास सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा और हर वर्ग के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि सड़कों, नालियों, स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने, खेल मैदानों के विकास तथा सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
इस अवसर पर बली सिंह असमान वाला (ब्लॉक समिति सदस्य), सुखदेव सिंह हामद चक्क (ब्लॉक समिति सदस्य), बलजिंदर सिंह कुब्बा कमाला मिंडू (पूर्व सरपंच), बलदेव सिंह कमाला मिंडू (पूर्व सरपंच), सुखविंदर सिंह कमाला मिंडू (पूर्व सरपंच), गुरप्रीत सिंह गोरा चंदे वाला (पूर्व सरपंच) और निशान सिंह मुद्दका बग्गू वाला सहित अनेक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मौजूद नेताओं ने बलवीर सिंह बाठ को जीत की बधाई देते हुए कहा कि वे जनता की आवाज बनकर क्षेत्र की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगे। नेताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि बलवीर सिंह बाठ के नेतृत्व में क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे और आम लोगों को इसका वास्तविक लाभ मिलेगा।
अंत में बलवीर सिंह बाठ ने दोहराया कि वे सदैव जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और प्राथमिकता के आधार पर उनके समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

0
101 views