साहिबजादों की शहादत को समर्पित बच्चों का धार्मिक समागम। ब्यास पंजाब
साहिबजादों की शहादत को समर्पित बच्चों का धार्मिक समागम। ब्यास पंजाब
दिसंबर के महीने में सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार का विछोड़ा , उनकी माता गुजरी , अनेक सिखों और चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए शहीद भगत सिंह समाज सेवा सोसाइटी (N.G.O) की तरफ से बच्चों का धार्मिक समागम गुरुद्वारा सिंह सभा साहब बाबा सावन सिंह नगर दौलो नंगल रोड ब्यास में करवाया गया। जिस में सिख इतिहास से संबंधित जानकारी की परीक्षा ली गई और बच्चों का सूंदर दस्तार ( पगड़ी ) बांधने का मुकाबला करवाया गया। मुकाबलों में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया । समागम में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर उत्साहित किया गया। यह समागम शहीद भगत सिंह समाज सेवा समिति की तरफ से हर वर्ष करवाया जाता है। यह जानकारी शहीद भगत सिंह समाज सेवा सोसाइटी के प्रेसिडेंट जगदीश सिंह चाहल द्वारा मीडिया को दी गई।
सौजन्य जगदीशसह चहल व्यास पंजाब
अरविंद प्रभाकर दिल्ली