logo

एकदिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट

एकदिवसीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में बेगूसराय ने दलसिंहसराय को पराजित कर ट्राफी पर किया कब्जा। स्थानीय आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को एकदिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय की महिला फुटबॉल संघ की टीम ने टाउन क्लब दलसिंहसराय को 7-0 गोल से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। मध्यांतर के पहले सुप्रिया ने एक और कौशिकी ने दो गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलया। मध्यांतर के बाद दलसिंहसराय ने वापसी करने की कोशिश की । गोलकीपर मुस्कान ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन गोल का बचाव किया जिस पर दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया है। परंतु बेगूसराय की सुप्रिया ने अपनी टीम के लिए गोल कर 4 और गोल कर बढ़त को 7-0 कर दिया जो अंत तक कायम रहा। निर्णायक आदित्य कुमार लाल राकेश कुमार और रविंद्र कुमार थे जबकि मंच संचालन वह उद्घोषणा मणिग्रीव कर रहे थे। बेस्ट 11 बेगूसराय की कोशिकी को और बेस्ट 22 का पुरस्कार सुप्रिया को दिया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुर्गा विधायक रणविजय साहू विशिष्ट अतिथि अभय कुमार सिंह उप मुख्य पार्षद संजय कुमार जायसवाल उर्फ राजू चौधरी प्रोफेसर मोहम्मद अशरफ इमाम जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार शंभू मुखिया नविता कुमारी अनिता राय ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मौके पर राजन कुमार शर्मा नूर आलम जितेंद्र कुमार राय देवानंद राय रविंद्र राय राम शंकर राय दीपक राज अनिल कुमार मीत सहित सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद थे।

3
103 views