logo

श्री राम कथा का भव्य आयोजन

*✍️शिव शंकर शर्मा*
श्री आर्यवर्त सेवा न्यास की ओर से आप सभी को तुलसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

श्री आर्यावर्त सेवा न्यास द्वारा आयोजित श्री राम कथा महोत्सव 24 जनवरी 2026 से 30 जनवरी 2026 तक पद्मविभूषण तुलसीपीठ चित्रकुट के पीठाधीरश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी की अमृत वाणी से श्री श्याम मंदिर जौरासी-धाम नारनौल मे बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसकी विशाल शोभायात्रा 23 जनवरी 2026 को प्रात: 8:00 बजे श्री चमत्कारी बाला जी मंदिर हुड्डा सेक्टर 1 नारनौल से चलकर कथा स्थल श्री श्याम मंदिर जौरासी-धाम नारनौल पहुंचेगी अतः आप सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अनुरोध है इस आयोजन मे आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित है।

निवेदन:- श्री आर्यावर्त सेवा न्यास।

राम कथा का श्रवण करने के लिए सभी श्रद्धालुओं के लिए सीटिंग पास अनिवार्य है।
बिना एनरोलमेंट के किसी को भी पास जारी नहीं किए जाएंगे।

सीटों की संख्या सीमित है, इसलिए कृपया नीचे दिए गए लिंक से
अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों का शीघ्र पंजीकरण (Enrollment) कर लें
👉 देर न करें, सीमित सीटों का लाभ अभी उठाएं।
Link : https://aaryawart.com/ramkatha
https://www.instagram.com/p/DSriRx0E_Kv/?igsh=MTljYno0ZzlsZ2dqYQ==

12
10 views