logo

आरक्षण की मांग में माझी समाज की हुंकार



मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 दिसंबर को विधायक विश्राम गृह में आदिवासी माझी महिला शक्ति और समाज के सम्मान पर आधारित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माझी आदिवासी सर्व संगठन समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष महेश केवट आदिवासी समाज की आरक्षण और अधिकारों की मांग को लेकर अपनी हुंकार बुलंद की।

बड़ी संख्या में माझी समाज के लोग मौजूद रहे, आदिवासी संगठनों ने सरकार को बताया कि पिछले कई वर्षों से उनकी मांगें अधूरी हैं, आने वाले दिनों में समाज एक सूत्री मांगों के साथ बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रहा है, आदिवासी समाज को आरक्षण और सामाजिक समानता दिलाना यह कार्यक्रम आदिवासी समाज की नारी शक्ति, एकता और संघर्ष का प्रतीक है।

#MadhyaPradesh,#TribalWomenPower,

27
12317 views