
हिलसा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
हिलसा में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
---------------------------------------
हिलसा(नालंदा )।हिलसा अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों के कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस को श्रद्धालुओं द्वारा गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस को शांति,भाईचारे एवं एक दूसरे से मिलकर रहने की प्रतिज्ञा करते देखे गये।
हिलसा अनुमंडल मुख्यालय स्थित ख्रीस्त ज्योति स्कूल मे स्थित गिरजाघर में प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर लोगों की भीड़ सुबह से ही लगी हुई थी। यहाँ रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया। श्रद्धालुओं की भीड़ ने एक अलग हीं तरह की महौल बना हुआ था। लोग प्रभु यीशु मसीह के गिरजाघरों में कैंडिल जलाते हुए प्रार्थना कर रहे थे। जगह-जगह पर जिंगल-बेल्स गाते हुए एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे।
इस अवसर पर पुलिस द्वारा किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना घटे,उसके लिए सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किये हुए थे।
ऋषि परम्परा के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि भगवान यीशु मसीह संसार को शांति व भाईचारे का संदेश दिये हैं। हमलोग जातिवादी और ऊंच-नीच छोड़कर शांति व भाईचारे के साथ रहना चाहिए ताकि समाज,राज्य एवं देश की तरक्की हो।