logo

त्रि में स जवास का सम्मान समारोह। अखिल हिंद प्रमुख श्री जे पी पानेरी ने दिया शिक्षा पर जोर।48 प्रतिभाएं हुई सम्मानित

*त्रिमेस जवास ने किया 48 प्रतिभाओं का सम्मान*

खेरवाड़ा ! परिवार के ही बीच सामाजिक मंच पर जब होनहार बच्चों का सम्मान हुआ तो बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे साथ ही उनके परिजन भी फूले नहीं समा रहे थे। यह दृश्य श्री त्रिवेदी ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कार्यक्रम गुरुवार त्रिमेस समाज भवन खेरवाड़ा में देखने को मिला ।
त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम में शिक्षा,सामाजिक,राजनीतिक,खेल,कला साहित्य आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 48 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत भगवान एकलिंग जी व माँ कात्यायनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। प्रारंभ में समाज के महामंत्री जयनारायण व्यास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज में संचालित गतिविधियों एवं प्रतिभावान बालक- बालिकाओं,भामाशाह एवं शैक्षिक,सहशैक्षिक तथा समाज स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले पुरस्कृत संभागियों,सभी सहयोगकर्ता एवं आगंतुक अतिथियों का अभिवादन के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेशचंद्र व्यास,मुख्य अतिथि अखिल हिन्द प्रमुख जयप्रकाश एम पानेरी,विशिष्ट अतिथि प्रभा देवी भार्या ओम प्रसाद व्यास,अखिल हिन्द महामंत्री शान्तिलाल व्यास,अखिल हिन्द ट्रस्टी रणछोडलाल व्यास,पूर्व ट्रस्टी हरिशंकर व्यास,पूर्व अध्यक्ष चंद्रगुप्त व्यास,जानकी बेन,युवाध्यक्ष मनीष उपाध्याय,महिला अध्यक्ष निवेदिता व्यास,चंद्रनारायण त्रिवेदी,शंभूलाल मेहता,यशवंत जोशी, मीडिया प्रभारी सीपी जोशी,प्रीति व्यास,पायल जोशी थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अखिल हिन्द त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण परिषद के प्रमुख जयप्रकाश एम. पानेरी ने छात्रों को वर्तमान में प्राप्त उपलब्धियों के मुकाबले भविष्य में आगामी अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ओर आगे कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं में निखार आता है। समाज की सैकड़ों प्रतिभाएं आर्थिक परेशानी के चलते उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती है। ऐसी प्रतिभाओं को आगे बढाने की जिम्मेदारी लेकर समाज को इस अच्छी पहल पर आगे बढ़ाना चाहिए।समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज में एकता और भाईचारा बढ़ाना,प्रतिभाओं का सम्मान करना यहां इस मंच पर लोगों को एक साथ लाने,एक-दूसरे से जुड़ने और सकारात्मक माहौल बनाने का अवसर प्रदान करता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें सहयोग के लिए आगे आने की जरूरत है।
इस अवसर पर त्रिमेस अध्यक्ष सुरेशचंद्र व्यास ने समाज में नई योजनाओं द्वारा प्रतिस्पर्धा के इस युग में आगे बढ़ने की सीख दी । कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान में माता-पिता और गुरुजनों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने शिक्षित युवाओं से माता-पिता और गुरुजनों की सेवा के साथ जीवन में संवेदनशीलता अपनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले दसवीं,बारहवीं,स्नातक,अधिस्नातक,विभिन्न डिग्री,डिप्लोमा कोर्स,सामान्य ज्ञान प्रतियोगी एवं अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
समाज की प्रभा देवी-ओमप्रसाद व्यास खेरवाड़ा द्वारा इस वर्ष में जन्म लेने वाली सभी कन्याओं की माताओं को सम्मानित किया । इस अवसर पर महिला अध्यक्ष निवेदिता व्यास ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना समाज का उत्थान नहीं हो सकता। समाज को आर्थिक,सामाजिक,राजनीतिक एकता प्रदान करने के लिए सहयोग देना चाहिए। अखिल हिन्द ज्योति पुस्तिका तंत्री हसमुख पानेरी ने सभी समाज जन से आग्रह किया कि अखिल हिन्द त्रिमेस द्वारा संपादित त्रैमासिक ज्योति पुस्तिका के अधिक से अधिक आजीवन इसके सदस्य बने साथ ही पानेरी को श्रेष्ठ युवा पुरुस्कार से नवाजा गया। मीडिया प्रभारी सीपी जोशी ने विप्र कल्याण बोर्ड गठन की मांग हेतु बात कही जिससे कर्मकांड पूजा पाठ ज्योतिष से जुड़े ब्राह्मण समाज के लोगों का आर्थिक उत्थान हो।अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। ऐसे आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और उनका उत्साहवर्धन होता है। आगे चलकर यहीं प्रतिभाएं समाज,राज्य और देश का निर्माण करते हैं और विकास में भागीदार बनते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय प्रतिस्पर्धा का दौर है। ऐसे में समाज के लोगों से उन्होंने उच्च और तकनीकी शिक्षा दिलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज की तरक्की संभव है।सम्मान समारोह का मकसद भी यही है कि प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहन मिले,ताकि वे ओर मेहनत कर नए मुकाम हासिल कर सके साथ ही साथ अन्य बच्चों को भी पढ़ाई के क्षेत्र में प्रोत्साहित करें । प्रतिभा किसी भी समाज से हो लेकिन प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है इन पर तो भगवान की कृपा होती है ओर हमारा दायित्व बनता है कि समय समय पर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करना चाहिए। कार्यक्रम के सभी प्रतीक चिन्ह जयप्रकाश एम.पानेरी (मुम्बई) की ओर से दिए गए। कार्यक्रम का संचालन नवनीत उपाध्याय ने किया।

77
2250 views