
गुड गवर्नेंस डे पर गायघाट ई-किसान भवन में किसान गोष्ठी, योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को किया गया जागरूक
मुजफ्फरपुर जिला के गायघाट प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने की। उन्होंने बताया कि “जय जवान, जय किसान, जय अनुसंधान” विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित किसान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के किसानों तक पहुंचाना है।
उन्होंने सभी कृषि समन्वयकों और किसान सलाहकारों से अपने-अपने पंचायतों में किसानों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने का आह्वान किया, ताकि अधिक से अधिक किसान इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजन झा ने किसानों को फसलों की बेहतर देखभाल, अधिक उपज प्राप्त करने के उपाय तथा जलवायु अनुकूल खेती के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवाचार करने वाले किसानों को प्रोत्साहित कर उनके अनुभवों से अन्य किसानों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जीविका दीदियों को किचन गार्डन विकसित करने, जैविक खाद के उपयोग और वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में कृषि समन्वयक संतोष कुमार झा, आशुतोष कुमार, कृष्ण कुमार, भाजपा नेता शंभू सिंह, शशिरंजन यादव सहित जीविका दीदी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।