
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन सिद्धांतों को स्मरण कर मनाया गया सुशासन दिवस*
जिला रिपोर्टर/नरेश जाटव/कैलादेवी/ करौली/राजस्थान
करौली, 25 दिसम्बर 2025। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को डीओआईटी के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रातः शासन सचिवालय, जयपुर में भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन की शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने स्व. वाजपेयी जी को नमन करते हुए कहा कि वे एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे। उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन की अनुकरणीय मिसालें प्रस्तुत कीं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना जैसे महत्त्वपूर्ण कार्यक्रमों ने देश के विकास को नई दिशा और गति प्रदान की। श्रद्धेय अटल जी का सुशासन मॉडल आज भी हम सभी के लिए पथप्रदर्शक है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीना एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन सिद्धांतों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित की और सुशासन शपथ दिलवाई गई।
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने एवं सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में पिछले हफ्ते से सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इसका मूल उद्देश्य यह है कि आमजन के कार्यों का निष्पादन अधिक सरल, पारदर्शी एवं संवेदनशील तरीके से किया जा सके। साथ ही नागरिकों के प्रति प्रशासनिक व्यवहार सदैव सद्भावपूर्ण एवं जिम्मेदार होना चाहिए।
इस प्रकार जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सभी कार्यालय में भी सुशासन दिवस मनाया गया और स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को भावपूर्ण पुष्पांजलि अर्पित कर सुशासन शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर डीएफओ श्री सुमित बंसल, श्री पीयूष शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सहायक निदेशक श्री धर्मेंद्र कुमार मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।