logo

आमस डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा......

आमस से पत्रकार दीपक की रिपोर्ट :-
आमस डकैती कांड का पुलिस ने किया खुलासा, 9260 किलो मुर्गी दाना बरामद, 5 शातिर अपराधी गिरफ्तार
25 दिसंबर 2025 गया पुलिस ने आमस थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में शामिल पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए 01 ट्रक, 05 मोबाइल फोन और करीब 9260 किलोग्राम लूटा गया मुर्गी दाना बरामद किया है।
घटना 15 नवंबर 2025 की है, जब कोलकाता से हापुड (उo प्रo) जा रहा मुर्गी दाना लदा एक कंटेनर आमस थाना क्षेत्र के करमाईन मोड़ के पास पहुंचा। तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने कार से कंटेनर को रोक लिया और हथियार के बल पर चालक को बंधक बनाकर मारपीट की और अपराधी कंटेनर लेकर फरार हो गए।
इस मामले में आमस थाना कांड संख्या-321/25 दर्ज कर पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया।
तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 24 घंटे के भीतर कंटेनर चालक को कार सहित बरामद कर लिया। साथ ही कोलकाता भेजे जा रहे कंटेनर को भी जब्त किया गया।
पुलिस की सख्त कार्रवाई में गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी पश्चिम बंगाल से दबोचा गया। गिरफ्तार अपराधियों में प्रोषित मजूमदार, शुभंकर मंडल, मो. समद पिता आरिफ मिया, मृदुल अंसारी और मो. मुबारक शामिल हैं।
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 9260 किलो लूटा गया मुर्गी दाना, 01 ट्रक और 05 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस सफल कार्रवाई से आमस सहित पूरे क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने गया पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई से अपराधियों में कानून का भय पैदा होगा।
गया पुलिस की यह कार्रवाई साफ संदेश देती है— अपराधी चाहे जितना शातिर क्यों न हो, कानून के हाथ लंबे हैं।

391
11062 views