logo

बिजली विभाग के एक्सईएन, एसडीओ, जेई, तीनों निलंबित

प्रयागराज/हनुमानगंज, हिटी। गंगापार के बरियारी गांव में करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन फूलचंद्र की मौत के मामले को पूर्वांचल विद्युतवितरण निगम लिमिटेड के एमडी ने मंगलवार को संज्ञान में लिया। बिजली विभाग के अफसरों पर प्रथम दृष्टया लापरवाही का मामला उजागर होने पर स्थानीय एक्सईएन शिव कुमार, एसडीओ अतुल गौतम और जेई भानू यादव को निलंबित कर दिया। बिजली विभाग के गंगापार के अधीक्षण अभियंता सौरभ गौतम ने बताया कि इस प्रकरण की जांच का आदेश दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

झुंसी थानाक्षेत्र के रहिमापुर गांव

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी ने की कार्रवाई

निवासी 45 वर्षीय फूलचंद्र पाल बिजली विभाग में संविदाकर्मी थे। बीते सोमवार दोपहर में वह झुंसी ग्रामीण फीडर के रामापुर गांव में ट्रांसफार्मर चढ़ाने अन्य बिजली कर्मियों के साथ गए थे। बरियारी गांव में जंफर जोड़ने के लिए वह खंभे पर चढ़े थे कि कंरट की चपेट में आ गए। इस हादसे में उनकी जान चली गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर सड़क जाम कर दिया। नौकरी और मुआवजा मिलने का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनोंने अंतिम संस्कार किया।

1
21 views