logo

खेतड़ी में पहाड़ी पर स्थित सांई बाबा मंदिर में खिचड़ी का लगाया भोग

खेतड़ी नगरपालिका क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित सांई बाबा मंदिर में पवन पालीवाल के नेतृत्व में गुरुवार को सांई बाबा को खिचड़ी का भोग लगाया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले सांई बाबा की आरती का आयोजन किया उसके बाद बाबा के प्रिय भोग खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाया गया। पहाड़ी पर स्थित सांई बाबा मंदिर में आरती के बाद उपस्थित सभी लोगों बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पवन पालीवाल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सांई बाबा मंदिर में खीचडी का भोग लगाते हैं। इस मौके पर सोनु अग्रवाल, अभिषेक गर्ग, संजीव सोनी, कालीचरण गुप्ता व सुभाष पंसारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

10
81 views